NEXT 25 फरवरी, 2025। बीकानेर और कोटा रेंज में पदस्थ 5 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर (SI) को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें दो महिला एसआई भी शामिल हैं। एसआई भर्ती 2021 में तीन ने अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे, जबकि दो ने गड़बड़ी कर परीक्षा पास की थी।
बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान ने श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई को बर्खास्त किया है। दोनों पर फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप है। 2024 में एसओजी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद दोनों गिरफ्तार कर लिए गए थे और फिलहाल जयपुर जेल में बंद हैं। श्रवण कुमार की पोस्टिंग हनुमानगढ़ और मंजू बिश्नोई की बीकानेर में हुई थी।
वहीं, कोटा आईजी ने चेतन सिंह मीणा, रेणु कुमारी और मालाराम बिश्नोई को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। चेतन सिंह मीणा डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने के आरोप में अभी जेल में है, जबकि रेणु कुमारी और मालाराम विश्नोई जमानत पर बाहर हैं।
पेपर लीक से हुआ था खुलासा
एसआई भर्ती 2021 का पेपर लीक होने के बाद एसओजी की जांच में फर्जी अभ्यर्थियों और डमी कैंडिडेट का बड़ा नेटवर्क सामने आया था। अब तक करीब 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। कोटा आईजी ऑफिस से अब तक कुल 7 ट्रेनी एसआई को बर्खास्त किया जा चुका है।
फर्जीवाड़ा कर भर्ती हुए 5 ट्रेनी SI बर्खास्त

Published on:
