NEXT 26 फरवरी, 2025। दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण और भावनात्मक हो गया।
विद्यालय के व्यवस्थापक सुभाष शास्त्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय उनके जीवन का एक नया मोड़ है, जहां उन्हें सच्चाई और मेहनत के बल पर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को न भूलने की प्रेरणा दी।

प्रधानाचार्य विनोद बेनीवाल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय उनके सपनों को साकार करने का है। उन्होंने विद्यार्थियों को संघर्ष और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की सीख दी और विश्वास जताया कि वे समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।

समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने कक्षा 12 के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।