NEXT 26 फरवरी, 2025 महाजन/बीकानेर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। लेकिन कार्रवाई के दौरान तस्कर पुलिस थानाधिकारी कश्यप सिंह की गाड़ी लेकर फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दूसरी गाड़ी से पीछा किया, जिसके बाद तस्कर वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। तीन थानों की पुलिस तस्कर की खोजबीन में लगी है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पुलिस के अनुसार, फरार तस्कर की पहचान गुरजंट सिंह, निवासी पंजाब, के रूप में हुई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह IG ऑफिस की स्पेशल टीम ने इस तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की थी।
फिलहाल पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयासरत है।
महाजन (बीकानेर) से बड़ी खबर: डेढ़ क्विंटल डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस वाहन लेकर फरार

Published on:
