NEXT 27 फरवरी, 2025। बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में डोडा पोस्त तस्करी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, लेकिन देर रात उसे एक खेत से पकड़ लिया गया। तीन थानों की पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुआ फरार?
गिरफ्तार आरोपी गुरजंट को महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव अपनी गाड़ी में लेकर महाजन जा रहे थे। रास्ते में आरोपी ने मौका पाकर थानाधिकारी और दो कांस्टेबलों को चकमा दिया और कार लेकर फरार हो गया। पुलिस को कुछ घंटों बाद उनकी कार पींपेरा गांव में सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला।
रातभर चला सर्च ऑपरेशन
महाजन, लूणकरणसर और कालू पुलिस के साथ करीब 150 ग्रामीण खेतों में सर्च ऑपरेशन में जुटे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक सरसों के खेत में छिपा हुआ है। ग्रामीणों और पुलिस ने खेतों की घेराबंदी की और आखिरकार उसे धर दबोचा। पकड़ने के दौरान ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी कर दी, जिसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर गई।
1050 किलो डोडा पोस्त से भरी थी कार
आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर मंगलवार रात कालू पुलिस ने भारत माला रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू की थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया, लेकिन कार सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। कार की तलाशी लेने पर उसमें 1050 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। मामले की जांच महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह को सौंपी गई थी।
ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ाया आरोपी
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने आरोपी गुरजंट को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह पुलिस कस्टडी से भाग निकला। इसके बाद तीन थानों की पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता से उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
देर रात खेत में छिपा मिला फरार तस्कर, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा

Updated on:
