NEXT 27 फरवरी, 2025। गांव कोटासर स्थित श्री करणी गौ सेवा समिति गौशाला में देवपितृ अमावस्या के अवसर पर दुलचासर जाजड़ा परिवार द्वारा सामूहिक 5 मण लापसी भंडारा आयोजित किया गया।

पंडित विजय कुमार जाजड़ा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन अनुष्ठान संपन्न करवाया, जिसमें हरि सिंह चौहान, बालकिशन जाजड़ा, मोडाराम जाजड़ा, ओमप्रकाश जाजड़ा सहित कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालु माताओं ने घी-खोपरे की आहुतियां अर्पित कर भजन-कीर्तन किया।
गौ सेवा संकल्प के तहत 5100 रुपये समर्पित कर पंच मण लापसी भंडारा आयोजित किया गया तथा गुड़ का पावन भोग लगाया गया। भामाशाहों ने गौशाला को 11,11 रुपये, 1400 रुपये एवं एक-एक पेटी गुड़ समर्पित किया। सोहनराम महिया ने जन्मदिन पर 1100 रुपये एवं एक पेटी गुड़ का भोग अर्पित किया।
गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।