#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

एनडीपीएस: मिष्ठान भंडार के पास एमडी के साथ युवक गिरफ्तार

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 28 फरवरी, 2025। बीकानेर शहर की सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को एमडी सहित गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदिग्ध युवक एक मिष्ठान भंडार के आगे संदिग्ध हरकतें करते हुए पकड़ा गया था। जांच के दौरान जब डीएसटी और सदर थाना पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तो उसके जवाब संतोषजनक नहीं रहे। जांच में युवक के पास से 59 ग्राम एमडी बरामद हुई।
पुलिस टीम ने देराजसर निवासी 23 वर्षीय राधेश्याम स्वामी पुत्र गोपीदास को गिरफ्तार कर लिया। सदर थानाधिकारी, सीआई दिगपाल सिंह के अनुसार, आरोपी बीकानेर में एमडी सप्लाई करने आया था। डीएसटी को मिली सूचना पर तेज कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है, और मामले की जांच जेएनवीसी एसएचओ सुरेन्द्र पचार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई दिगपाल सिंह, डीएसटी टीम से एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, महावीर सिंह और कांस्टेबल लखविंद्र शामिल थे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group