NEXT 28 फरवरी, 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति, श्रीडूंगरगढ़ की बैठक छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला फूड इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद ज्याणी ने की। बैठक में शिक्षा व्यवस्था के विकास, छात्रावास के निर्माण कार्यों और आर्थिक सहयोग को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में स्वर्गीय देदाराम ज्याणी बापेउ की स्मृति में उनके पुत्र हनुमान प्रसाद ज्याणी ने बालिका छात्रावास में एक कमरा निर्माण की घोषणा की और इसकी लागत राशि प्रबंधन समिति को भेंट की। इसी तरह, स्वर्गीय रामी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय सरदाराराम खिलेरी (लखासर) की स्मृति में उनके पुत्र ठाकरराम, चेतनराम और मुलाराम खिलेरी ने छात्रावास के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

छात्रावास के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सुशील सेरडिया ने आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा। बैठक में समिति के निर्देशन में बीते दो वर्षों में हुए लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपये के आय-व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में छात्रावास की शिक्षा व्यवस्था, भवन निर्माण कार्यों की प्रगति और भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर केशुराम कस्वां, श्रवणराम जाखड़, लक्ष्मणराम खिलेरी, नेताराम गोदारा, चांदराम चाहर, कानाराम तरड़, किशनाराम गोदारा, कोडाराम भादू, डॉ. विवेक माचरा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी अतिथियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।