NEXT 1 मार्च, 2025। बारिश के साथ श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सिर्फ कीचड़ नहीं, निरीह पशुओं की मौत का तांडव भी फैलता है। कस्बे के गौरव पथ रोड, गौशाला के पास स्ट्रीट लाइटों के खुले पड़े तारों से करंट फैलने की घटनाएं कई बार हो चुकी है और अब फिर बारिश के बाद इन खुले पड़े तारों की चपेट में आकर दो निरीह पशुओं की मौत हो गई है। बावजूद इसके जिम्मेवार प्रशासन द्वारा इनको दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा ह। स्ट्रीट लाइट के पोल और खुले पड़े तार की चपेट में आकर करंट लगने से एक सांड व एक श्वान की दर्दनाक मौत हो गई।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि पालिका प्रशासन द्वारा खुले पड़े तारों को सही नहीं करने की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है, इससे पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं। मोहल्लेवासियों ने चिंता जताई कि उनके बच्चे भी यहां खेलते हैं।