NEXT 1 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के तोलियासर गांव में एक बंद मकान से 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने की घटना 13 फरवरी को दर्ज हुई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह है कि चोरी करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि पीड़ित का ही पड़ौसी निकला।

थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि पीड़ित बंशीलाल पुत्र भंवरलाल राजपुरोहित निवासी तोलियासर कुंभ स्नान के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसके बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोर ने घर में घुसकर करीब 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। जब पीड़ित परिवार लौटकर आया, तो घटना की जानकारी मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार वृताधिकारी निकेत पारीक (आरपीएस) के सुपरविजन में और थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंपी गई।
थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने आस-पड़ोस और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आसूचना का संकलन किया, जिससे यह खुलासा हुआ कि चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का पड़ोसी ही था।
पुलिस ने रेवन्तसिंह पुत्र फूसाराम राजपुरोहित निवासी तोलियासर को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, कॉन्स्टेबल अनिल मील व डीआर रामनिवास की अहम भूमिका रही।