NEXT 1 मार्च, 2025। कस्बे के भामाशाहों द्वारा समाज सेवा के लिए उदार सहयोग जारी है। इसी क्रम में स्थानीय निवासी राजेश कुमार चौरड़िया और सोहनलाल सेठिया ने नागरिक विकास परिषद (NVP) को चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए हैं।
सेवा कार्य के प्रेरक समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया ने बताया कि राजेश कुमार चौरड़िया ने 5 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, जबकि सोहनलाल सेठिया ने 5 एयर बेड संस्था को प्रदान किए हैं।
संस्था द्वारा दोनों भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त करने और चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के उपलक्ष्य में रविवार को सुबह 10:15 बजे NVP भवन में लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।
भामाशाहों ने नागरिक विकास परिषद को भेंट किए चिकित्सकीय उपकरण

Published on:
