NEXT 4 मार्च, 2025। पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठुकरियासर में मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) किसनाराम भादू अपनी टीम के साथ कार्यों की जांच कर रहे हैं।

बीआरपी किसनाराम भादू ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की अवधि के प्रथम और द्वितीय छमाही का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत के समस्त रिकॉर्ड और पत्रावलियों का सत्यापन किया जाएगा, साथ ही सभी कार्यों की भौतिक जांच की जाएगी। यह प्रक्रिया 3 मार्च 2025 से 6 मार्च 2025 तक चलेगी।
सत्यापन के बाद 7 मार्च 2025 को ग्राम सभा का आयोजन होगा, जिसमें सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, ग्रामीण लोग और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। इस सभा में सामाजिक अंकेक्षण दल अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।