NEXT 4 मार्च, 2025। बीकानेर में आयोजित RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान हनुमानगढ़ के परीक्षार्थी अभय सिंह के पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किया गया।
घटना तनवीर मालावत नर्सिंग कॉलेज सेंटर की है, जहां परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखने पर निगरानी दल ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान अभय सिंह के पास छुपा हुआ ब्लूटूथ डिवाइस मिला, जिससे वह बाहर से हल प्राप्त करने की कोशिश कर रहा था।
परीक्षा में नकल करने की यह चालाकी पकड़े जाने के बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
मामले की जांच सीओ सुभाष गोदारा द्वारा की जा रही है, जबकि पुलिस गिरफ्तार परीक्षार्थी से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नकल कांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।