NEXT 5 मार्च, 2025 । थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 3 मार्च को बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 95 लाख रुपये के सट्टे के हिसाब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था।
आरोपी की पहचान दीपक पुत्र धनदेव राजपूत निवासी कालूबास के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज दीपक को दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और इस सट्टा कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।