NEXT 5 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में 33 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें हजारों विद्यार्थी शामिल होंगे।
विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है:
- सरकारी स्कूलों में:
- कक्षा 10 नामांकन – 2645
- कक्षा 12 नामांकन – 2194
- निजी स्कूलों में:
- कक्षा 10 नामांकन – 4429
- कक्षा 12 नामांकन – 3562
इस प्रकार, कुल 12,830 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने दी शुभकामनाएं
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की परीक्षाओं को लेकर शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान सरकार के कृष्ण कुणाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यह अंतिम लक्ष्य नहीं है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से बिना तनाव के परीक्षा देने और आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील की। कुणाल ने शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराएं, ताकि विद्यार्थी पूरे मनोयोग से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।