NEXT 6 मार्च, 2025। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह आयोजन जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के निर्देशन में होगा।
लोक अदालत की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें अधिक से अधिक मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निपटारा करने पर जोर दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी ने बताया कि यह लोक अदालत बीकानेर जिला मुख्यालय सहित नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला और छत्तरगढ़ में आयोजित की जाएगी। बैंक व वित्तीय संस्थानों के लंबित मामलों तथा प्री-लिटिगेशन विवादों का आपसी सुलह के माध्यम से निपटारा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
न्यायालय ने अपील की है कि कोई भी पक्षकार, चाहे उसका मामला न्यायालय में लंबित हो या नया हो, वह राष्ट्रीय लोक अदालत में रखकर शीघ्र एवं सुलभ समाधान प्राप्त कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।