NEXT 8 मार्च, 2025। बीछवाल थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई सुरेश कुमार यादव को एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने शिकायत मिलने पर लाइनहाजिर कर दिया। इससे आहत एएसआई ने एसपी को लिखित अर्जी देकर अनुरोध किया कि जब तक वे बीकानेर में तैनात हैं, तब तक उसे पुलिस लाइन में ही रहने दिया जाए।
शराबियों पर कार्रवाई के बाद हुआ निलंबन
28 फरवरी को एएसआई सुरेश कुमार यादव ने जेल के आगे झगड़ा कर रहे भाटी बस्ती निवासी जगदीश भाट और नेमाराम नायक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों को अगले दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद शिकायत मिलने पर एसपी ने एएसआई को लाइनहाजिर कर दिया।
राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चा
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद पेमासर के उप सरपंच विष्णु भाट ने एएसआई से बात की थी, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बाद में, एसपी को एएसआई के खिलाफ शिकायत मिली। चर्चा यह भी है कि एक विधायक ने एसपी को फोन कर उप सरपंच से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद एएसआई पर कार्रवाई की गई।
मानसिक तनाव में एएसआई
एएसआई सुरेश कुमार यादव ने एसपी को दी गई अर्जी में कहा कि उन्होंने कानून के तहत कार्रवाई की, फिर भी उन्हें बिना सुनवाई लाइनहाजिर कर दिया गया। उन्होंने लिखा कि आदतन अपराधियों की शिकायत पर कार्रवाई करने से उनका मनोबल प्रभावित हुआ है और वे मानसिक तनाव में हैं।
लगातार की थीं कार्रवाईयां
एएसआई सुरेश कुमार यादव इससे पहले भी शराब पीकर झगड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर चुके थे। उन्होंने 25 फरवरी को इंद्रा कॉलोनी में पांच लोगों को, 27 फरवरी को चूरू और हुसंगसर के तीन आरोपियों को और 28 फरवरी को जगदीश भाट व नेमाराम नायक को गिरफ्तार किया था।
एसपी ने जांच के आदेश दिए
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर विशाल जांगिड़ को सौंपी है। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है।