NEXT 9 मार्च, 2025। पूनियां पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देराजसर में आगामी सोमवार को शाला प्रशासन की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।
शाला निदेशक रामचन्द्र पूनियां ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान की सुप्रसिद्ध चंग पार्टी, राजलदेसर द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्कृति और परंपराओं का महत्व तभी सार्थक होता है जब युवा पीढ़ी इन्हें समझे और आत्मसात करे। यह आयोजन भी इसी दिशा में एक प्रयास है, ताकि नई पीढ़ी अपनी विरासत और त्योहारों से जुड़ी रहे।