NEXT 11 मार्च, 2025। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम प्रभारी दलीप सिंह सेरड़िया ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इन नियमों का कठोरता से पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यातायात चिन्हों का प्रदर्शन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय समझाए।
महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर नाथ ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अमित तंवर, निशा सोडा सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।