#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर में पंचायतों व नगरीय निकायों के पुनर्गठन पर समीक्षा बैठक आयोजित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 10 मार्च, 2025।  जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में नवगठित नगरीय निकायों सहित ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नवसृजन के प्रस्तावों की तैयारियों की समीक्षा की गई।

20 मार्च तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

बैठक में जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 20 मार्च तक ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के प्रस्ताव तैयार करें। इन प्रस्तावों को 25 मार्च तक अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद 26 मार्च से 25 अप्रैल तक इन प्रस्तावों को प्रकाशित कर जनता से आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।

आपत्तियों का निस्तारण और अंतिम प्रस्ताव

  • 26 अप्रैल से 5 मई: प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण।
  • 6 से 15 मई: अंतिम प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजे जाएंगे।

नगरीय निकायों के परिसीमन प्रस्ताव 15 मार्च तक तैयार होंगे

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगरीय निकायों के वार्ड परिसीमन के प्रस्ताव 15 मार्च तक तैयार कर लिए जाएं। इन प्रस्तावों को 20 मार्च को प्रकाशित किया जाएगा।

  • 21 मार्च से 10 अप्रैल: परिसीमन प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित होंगी।
  • 11 अप्रैल से 1 मई: वार्ड गठन प्रस्तावों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
  • 2 से 15 मई: राज्य सरकार आपत्तियों का निस्तारण कर अनुमोदन करेगी।

निर्धारित मानकों के अनुसार पुनर्गठन के निर्देश

जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन/ पुनर्सीमांकन/ नवसृजन के लिए निम्न मानकों का पालन किया जाए:

  • न्यूनतम जनसंख्या 2000 व अधिकतम 4000 हो।
  • ग्राम पंचायत मुख्यालय से किसी भी गांव की दूरी 6 किलोमीटर से अधिक न हो।

लूणकरणसर के प्रस्तावों में देरी पर नाराजगी

जिला कलेक्टर ने लूणकरणसर क्षेत्र में प्रस्ताव तैयार न होने पर उपखंड अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, एसडीएम कविता गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम उमा मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group