NEXT 11 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सांस्कृतिक गांव मोमासर में आज से तीन दिनों तक चंग की थाप पर लोकगीतों के साथ गींदड़ की धमाल मचेगी। उप प्रशासक जुगराज संचेती ने बताया कि बेल्जियम प्रवासी सुरेंद्र बोरड़ (पटावरी) और कोलकाता प्रवासी अरुण संचेती के आर्थिक सौजन्य से मोमासर गांव में होली का त्रिदिवसीय आयोजन होने जा रहा है।
चंग व घूमर में भाग लेंगे प्रतिभागी, विजेता होंगे पुरस्कृत
सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर शर्मा ने बताया कि 11, 12 और 13 मार्च को रात्रि 9 बजे से गींदड़ का आयोजन मैन बाजार में किया जाएगा। और 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक चंग व घूमर प्रतियोगिता का आयोजन भी आयोज्य है। मोमासर की प्रशासक सरिता संचेती ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सभी होली रसिकों के साथ प्रवासी भी इस रंग, चंग और मस्ती से भरे महोत्सव में सपरिवार पहुंचेगे। आयोजक गींदड़ कमेटी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अब होली रसिक सुदूर बैठे देखेंगे मोमासर का होली धमाल
गींदड़ कमेटी द्वारा इस बार श्रीडूंगरगढ़ के एकमात्र ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड NEXT को 13 मार्च को होने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के लिए अधिकृत किया गया है। जो सुदूर बैठे होली रसिक किसी कारणवश मोमासर के इस होली महोत्सव को साक्षात नहीं देख पाएंगे, उन्हें लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम की भव्यता का दिग्दर्शन करवाया जाएगा।