NEXT 12 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र गांव सातलेरा में पिछले कई दिनों से खराब पड़े जलदाय विभाग के दोनों नलकूप की खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए जलदाय विभाग ने आखिरकार बुधवार को मोटर डालकर सुचारू कर दिया है। ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर NEXT द्वारा सोमवार को “क्या यही है जलदाय विभाग की जिम्मेदारी? सातलेरा के तीनों नलकूप खराब, ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरसे” खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया गया था।


इस गांव में जलदाय विभाग के दो नलकूप सहित तीन नलकूप बने हुए हैं, जो पिछले कई दिनों से खराब होने के कारण ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे थे।ग्रामीणों की इस विकट समस्या को देखते हुए न्यूज NEXT द्वारा प्रमुखता से खबर का प्रकाशन कर जलदाय विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।

खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आए विभाग द्वारा बुधवार को दोनों नलकूप में मोटर लगाकर जलापूर्ति सुचारू कर दी गई है। ग्रामीण राजूराम जाखड़ ने बताया कि गांव के तीनों नलकूप खराब होने से गांव में पानी की भारी किल्लत खड़ी हो गई थी। ग्रामीण महंगे दाम देकर आसपास के गांवों से पानी के टैंकर मंगवाकर कंठ तर कर रहे थे। विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने पर ग्रामीणों ने NEXT को इस समस्या से अवगत करवाया।