NEXT 13 मार्च, 2025। गाँव रीड़ी निवासी मुकेश सोनी ने अपने जन्मदिन को अनूठे अंदाज में मनाकर समाज में एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने फिजूलखर्ची से बचते हुए अपने जन्मदिन पर गायों को गुड़ खिलाया और सेवा धाम में जरूरतमंद बच्चों को नाश्ता व पानी उपलब्ध कराया।

इसके अलावा, होली के त्योहार को देखते हुए उन्होंने बच्चों को गुलाल और बिस्किट भी वितरित किए। मुकेश सोनी ने अपना जन्मदिन सेवा धाम के बच्चों के साथ मनाया, जिससे बच्चों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

उनके इस कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसे एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि समाज में इस तरह की सोच को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सके और खास अवसरों को समाज सेवा के रूप में मनाने की परंपरा विकसित हो।