#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में 17 से 22 मार्च तक लगेंगे फार्मर्स रजिस्ट्री शिविर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 16 मार्च, 2025फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत श्रीडूंगरगढ़ तहसील में 17 से 22 मार्च तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी (भू अभिलेख) कविता गोदारा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अधिकतम किसानों का पंजीकरण कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

श्रीडूंगरगढ़ में कहां और कब होंगे शिविर:
17 से 19 मार्च: पूनरासर, धीरदेसर चोटियां, कल्याणसर, उदरासर, सुरजनसर और जाखसर।
20 से 22 मार्च: तोलियासर, मोमासर, बिग्गा, मिंगसरिया, सोनियासर मीठिया और कितासर बीदावतान।

इसके अलावा, बीकानेर, नोखा और पूगल तहसीलों में भी इसी अवधि में शिविर लगाए जाएंगे। लूणकरणसर, कोलायत और छत्तरगढ़ तहसीलों में पूर्व में आयोजित शिविरों के फॉलो-अप शिविर भी होंगे।

कविता गोदारा ने किसानों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर शिविरों में पहुँचें और पंजीकरण सुनिश्चित करें। इससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों से जुड़ सकेंगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group