NEXT 16 मार्च, 2025। नापासर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (NH-11) पर रायसर के पास दोपहर 3:25 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक लोक परिवहन बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।


कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस के केबिन में 7-8 यात्री बैठे थे, जबकि कुछ यात्री बस से उतरने की तैयारी में थे। इसी दौरान बस तेज गति से चलती हुई सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस और सेवादार जुटे राहत कार्य में
नापासर पुलिस और सेवादार मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है।
