NEXT 16 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के गांव साँवतसर में एक महिला के घर में घुसकर एक परिवार के लोगों द्वारा मारपीट की गई। महिला ने सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आज सुबह जब वह खेत से घर गई तब कालूराम, लिछमा देवी, संतोष और बुधराम ने घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट करते हुए बदसलूकी की। पीड़िता गुड्डी देवी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे का हाथ तोड़ दिया। अब आरोपी हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हेड कॉन्स्टेबल आवड़दान को सौंपी है। जांच अधिकारी आवड़दान ने बताया कि पीड़िता और उसके पुत्र के प्रथम दृष्टया चोट की पुष्टि हुई है, आगे अनुसन्धान जारी है।