#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

लेफ्टिनेंट अशोक सुथार का श्रीडूंगरगढ़ में भव्य स्वागत, विधायक सारस्वत रहे मौजूद

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 17 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के बेनीसर गांव के होनहार लेफ्टिनेंट अशोक सुथार के प्रथम आगमन पर सोमवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल रहा। झांवर बस स्टैंड से शुरू हुए रोड शो में बड़ी संख्या में डीजे, गाड़ियां और मोटरसाइकिलों के साथ युवा शामिल हुए। गौरव पथ होते हुए यह शो मुख्य बाजार पहुंचा, जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर लेफ्टिनेंट सुथार का भव्य स्वागत किया गया।

समारोह में उमड़ा जनसैलाब

श्रीविश्वकर्मा भवन में आयोजित मुख्य समारोह में विश्वकर्मा ट्रस्ट सेवा समिति के अध्यक्ष परमेश्वरलाल सुथार की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत का भी शॉल, साफा और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। विभिन्न संस्थाओं ने प्रशस्ति पत्र, शॉल और मालाओं के साथ लेफ्टिनेंट अशोक सुथार को सम्मानित किया।

सामाजिक एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट सुथार के पिता हरिराम सुथार (बैनीसर) सहित अनेक समाजबंधु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें मघाराम सुथार, बनवारीलाल धनेरवा, हनुमान भद्रेचा, धनाराम भद्रेचा, गोपालराम भद्रेचा, श्रीभगवान सुथार, गोविंद सुथार, ओमप्रकाश सुथार प्रमुख रूप से शामिल थे।

इसके अलावा लायंस क्लब के लॉ. महावीर प्रसाद माली, लॉ. सत्यनारायण स्वामी, लॉ. महेश राजोतिया, आपणों गांव सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज डागा एवं रामवतार सलूण, रामप्रताप सारस्वत, भीखाराम सुथार, रामसिंह जागीरदार (पार्षद), मनोज सोनी आदि ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

युवाओं के लिए प्रेरणा

लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचे अशोक सुथार के स्वागत ने क्षेत्र के युवाओं में देशसेवा के प्रति उत्साह भर दिया। यह आयोजन युवा पीढ़ी को सेना में करियर बनाने की प्रेरणा देने वाला साबित हुआ।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group