NEXT 18 मार्च, 2025। बीकानेर सेंट्रल जेल से हरियाणा पेशी के लिए ले जाया गया कैदी वापसी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी आकाश उर्फ खूंटी (पुत्र बलबीर, उम्र 25 वर्ष) को पुलिस अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से वापस ला रही थी। रास्ते में पुलिसकर्मियों को नींद आ गई, जिसका फायदा उठाकर कैदी ने अपनी हथकड़ी खोली और फरार हो गया।
घटना लालगढ़ से पहले कानासर के पास हुई, जब पुलिसकर्मियों की आंख खुली तो कैदी गायब था। इसके बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई और फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है।



















