#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

वन्यजीवों और पशुओं की चिकित्सा सुविधाओं के लिए आपणों गांव सेवा समिति ने विधायक सारस्वत से की मांग

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 18 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले में मूक प्राणियों सहित आमजन की सेवा में अग्रणी सेवा समिति आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादारों ने विधायक ताराचंद सारस्वत से उनके निवास पर मुलाकात कर वन विभाग के लिए विधायक निधि से एनिमल एंबुलेंस उपलब्ध कराने और श्रीडूंगरगढ़ के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को पॉली ट्रॉमा सेंटर में अपग्रेड करने की मांग की।

वन विभाग समिति के वाहनों पर निर्भर, एम्बुलेंस आवश्यक

सेवा समिति के सेवादारों ने विधायक को अवगत कराया कि श्रीडूंगरगढ़ वन विभाग के पास घायल वन्यजीवों को लाने के लिए कोई समुचित सुविधा नहीं है, जिससे कई वन्यजीवों की असमय मृत्यु हो जाती है। इसके अलावा, शिकार प्रकरणों में भी वन विभाग को सेवा समिति के वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है।

पॉली क्लिनिक की आवश्यकता

समिति ने यह भी बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में दशकों से संचालित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में न तो एक्स-रे मशीन है, न ऑपरेशन थिएटर, न सर्जिकल उपकरण और न ही लैब। इस कारण पशुओं को समुचित उपचार नहीं मिल पाता। यदि इस अस्पताल को पॉली ट्रॉमा सेंटर के रूप में विकसित किया जाता है, तो पशुओं की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा।

विधायक सारस्वत ने सकारात्मक कार्यवाही का दिया भरोसा

विधायक ताराचंद सारस्वत ने समिति की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर एनिमल एंबुलेंस की व्यवस्था और पशु चिकित्सालय को अपग्रेड कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे

इस अवसर पर सेवा समिति के सेवादार शूरवीर मोदी, मनोज कुमार डागा, कैलाश सारस्वत, एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, रामप्रताप सारस्वत, रामावतार सुथार, रामसिंह राजपुरोहित, भीखाराम सुथार, प्रकाश प्रजापत, सोनू नाई, श्याम सैन, रूपेश सुथार, दुर्गेश नाई, मदन सोनी आदि उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group