#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

कस्बे के वार्डों में पेयजल आपूर्ति में अनियमितता को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 18 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 3 और 35 में पेयजल आपूर्ति में बरती जा रही अनियमितता को लेकर वार्डवासियों में रोष है और आमजन की इस समस्या को लेकर लोक समता समिति के द्वारा उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया।
समिति के महासचिव तुलसीराम चौरड़िया ने बताया कि वार्ड 3 और 35 में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा था और अब काफी शिकायतों के बाद आना शुरू हुआ है तो वह अपर्याप्त है। जिसके कारण वार्डवासियों को मजबूरन टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है और उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
चौरड़िया ने एसडीएम से इस मामले में दखल देकर शीघ्र समस्या के निराकरण की मांग की है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group