NEXT 18 मार्च, 2025। गोरक्ष नाथ बस्ती, वीर तेजा कॉलोनी संघर्ष समिति द्वारा राजस्थान सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए धरना जारी है। संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने बताया कि धरने को आज 1912 दिन पूरे हो गए, लेकिन पीड़ित गरीब परिवारों की मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं।
प्रभावित परिवारों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, तोड़े गए मकानों का मुआवजा देने और पट्टे जारी करने की अपील की गई। संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष बबलू स्वामी, छगन नाथ पावर, संयोजक हेमनाथ जाखड़ और शांति देवी सहित कई लोग धरने पर बैठे।