NEXT 19 मार्च, 2025। राज्य सरकार आगामी 10 अप्रैल से रबी सीजन की फसल सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने जा रही है। किसानों को इसका लाभ उठाने के लिए 1 अप्रैल से ई-मित्र के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार, राज्य में 13.89 लाख मीट्रिक टन सरसों और 6.30 लाख मीट्रिक टन चने, कुल 20 लाख मीट्रिक टन की खरीद की जाएगी।
खरीद प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
- रजिस्ट्रेशन तिथि: 1 अप्रैल से ई-मित्र पर शुरू
- खरीद तिथि: 10 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर खरीद
- आवश्यक दस्तावेज:
- गिरदावरी रिपोर्ट
- बैंक पासबुक
- खरीद प्रक्रिया: बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर
कितने खरीद केंद्र होंगे स्थापित?
राज्य में इस बार 1000 से अधिक खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। खरीद की प्रक्रिया नैफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) के माध्यम से की जाएगी।
- नैफेड केंद्र: 288-288 (चना और सरसों)
- एनसीसीएफ केंद्र: 217-217 (चना और सरसों)
- कुल खरीद केंद्र: 505-505 (चना एवं सरसों)
समर्थन मूल्य पर होगी खरीद
- सरसों: ₹5950 प्रति क्विंटल
- चना: ₹5650 प्रति क्विंटल
मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि किसानों को अपनी उपज एफएक्यू (FAO) गुणवत्ता मानकों के अनुरूप ग्राम सेवा सहकारी समिति या अन्य क्रय-विक्रय केंद्रों पर बेचना होगा। राज्य सरकार ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि किसानों को समय पर उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके।