NEXT 20 मार्च, 2025। बीकानेर के बल्लभ नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया यह मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतकों की पहचान नितिन खत्री, उनकी पत्नी रजनी और 18 वर्षीय बेटी जेसिका के रूप में हुई है।
घर से आ रही थी दुर्गंध, पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय निवासियों के अनुसार, परिवार के सदस्य पिछले 10-15 दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे। बुधवार शाम उनके घर से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां तीनों के शव कमरे में पड़े मिले।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है, जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की या फिर मौत किसी अन्य कारण से हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम करता था परिवार
जानकारी के अनुसार, नितिन खत्री पानी और बिजली फिटिंग का काम करता था और बल्लभ गार्डन क्षेत्र में ही उसकी दुकान थी। पत्नी रजनी अक्सर दुकान पर बैठा करती थी, जबकि उनकी बेटी जेसिका कॉमर्स की छात्रा थी।
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।