NEXT 20 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में तहसील परिसर के आगे ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर धरना 158वें दिन जारी रहा। ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले धरने में मौजूद पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, राजेंद्र प्रसाद स्वामी, मदनलाल प्रजापत, हनुमान कुकणा, विवेक लावा, सुनील मेघवाल, राजेन्द्र जावा, रामकिशन गावड़िया, सुनिल मलिक, राजाराम गोदारा, हनुमान नाई, भँवरलाल प्रजापत, आदूराम बाना, मालाराम कुलड़िया, नत्थुनाथ मंडा, सुनील आचार्य, जावेद बहलिम, मुखराम नायक, सोनिया राजपुरोहित, राजू गुसाईं, मुकेश ज्याणी, अयूब तंवर मौजूद रहे। धरनार्थियों ने ट्रॉमा सेंटर शीघ्र शुरू करवाने की बात कहते हुए कहा कि जल्द ही बड़ा आंदोलन ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर किया जाएगा।
