#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्री वीर तेजाजी मंदिर निर्माण को लेकर प्रबुद्धजनों की बैठक सम्पन्न, 29 मार्च को बड़ी बैठक का निर्णय

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 20 मार्च 2025। श्री वीर तेजाजी मंदिर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के उद्देश्य से आज श्री वीर तेजाजी मंदिर मेला कमेटी (महर्षि दयानंद छात्रावास एवं वीर तेजा मेमोरियल ट्रस्ट, स्टेशन रोड, श्रीडूंगरगढ़) द्वारा श्री वीर तेजा धर्मशाला में समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की।

बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं ने मंदिर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में आगामी 29 मार्च 2025 को समाज की एक बड़ी बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही, उन भामाशाहों से संपर्क करने हेतु एक समिति का गठन किया गया, जिन्होंने पूर्व में आर्थिक सहयोग की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक राशि जमा नहीं करवाई है। यह समिति 29 मार्च को समाज के समक्ष वस्तुस्थिति प्रस्तुत करेगी, जिससे आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जा सके।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं शिलालेख पर चर्चा
बैठक में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित आयोजनों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, मंदिर में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों के नाम अंकित करने हेतु शिलालेख स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करने पर भी चर्चा हुई।

इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर श्याम सुंदर आर्य, तुलसीराम गोदारा, सरपंच हेतराम जाखड़, भीकराज जाखड़, श्रवणराम जाखड़, बीरबल गोदारा, लिछूराम जाखड़, आइदान गोदारा, किशन गोदारा, पेमाराम गोदारा (शेरुणा), श्रवण भाम्बू, गंगाराम बाना, गोपालजी गोदारा (बिग्गा), सहीराम गोदारा (लोडेरा), चाँदराम चाहर, गोपाल सायच, रामचंद्र गिला, बीरबल देहड़ू, प्रकाश दुसाद, सीताराम सिंवर, हनुमान महिया, गोपाल खिलेरी, भंवरलाल सारण, रामचंद्र जाखड़ (अभयसिंहपुरा), देवाराम ज्याणी (लिखमादेसर), रामनिवास जाखड़, रामप्रताप गोदारा (कल्याणसर), मूलाराम गोदारा, लालूराम कुकणा सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना