NEXT 20 मार्च, 2025। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (FES) द्वारा आयोजित शामलात कार्यक्रम में सोमवार को आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम घासभूमि और चारागाह भूमि के प्रबंधन पर केंद्रित था, जिसमें समिति के सदस्यों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में मनोज कुमार, रामावतार सुथार, शूरवीर मोदी और मदन सोनी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चारागाह प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की।
इस अवसर पर संस्था के संचालक शूरवीर मोदी ने आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने समिति की प्रतिबद्धता को सराहते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण विकास और पारिस्थितिकी संतुलन के लिए आवश्यक हैं।
FES द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदायों और विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे चारागाह एवं घासभूमि प्रबंधन को लेकर नई रणनीतियों और विचारों पर विमर्श कर सकें।