NEXT 21 मार्च, 2025। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत शुक्रवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी ने टीबी मरीजों को निःशुल्क पोषण किट वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों को टीबी के लक्षण, रोकथाम और संपूर्ण इलाज की जानकारी दी तथा नियमित दवा लेने और जांच करवाने की सलाह दी।

कार्यक्रम में उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ. एस. के. बिहाणी, चिकित्सा विभाग की टीम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। डॉ. सोनी ने कहा कि समुदाय की भागीदारी से ही टीबी उन्मूलन संभव है। उन्होंने लोगों को समय पर जांच व इलाज कराने के लिए प्रेरित किया।
