NEXT 21 मार्च, 2025। कस्बे के युवा एडवोकेट रणवीरसिंह खीची और उनके साथी केवल वर्मा पुत्र हरिप्रसाद दर्जी ने शुक्रवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ से साइकिल यात्रा की शुरुआत की। उनका लक्ष्य 490 किमी की दूरी तय कर मण्डफिया स्थित सांवरिया सेठ के दर्शन करना है।

एडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने बताया कि यह यात्रा उनकी आस्था और संकल्प का प्रतीक है। दोनों युवा 26 मार्च को मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। यात्रा की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई, जहां कस्बे के लोगों ने दोनों युवाओं को शुभकामनाएँ दीं और उनकी यात्रा के निर्विघ्न संपन्न होने की मंगलकामना की।
