NEXT 21 मार्च, 2025। जिले में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत मार्च के चतुर्थ सप्ताह में विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट की प्रभारी अधिकारी (भू-अभिलेख) कविता गोदारा ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार इन शिविरों में किसानों का पंजीकरण किया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ तहसील में 24 से 29 मार्च तक शिविर
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 24 से 26 मार्च तक इंदपालसर, गुसाईंसर, कुनपालसर, टेऊ, सोनियासर शिवदान सिंह, सत्तासर, बापेऊ और बींझासर में शिविर आयोजित होंगे। वहीं, 27 से 29 मार्च तक कुंतासर, देराजसर, कल्याणसर नया, बिग्गा बास रामसरा, लिखमीसर दिखणादा, सावंतसर, बेनीसर और श्रीडूंगरगढ़ में किसानों का पंजीकरण किया जाएगा।
अन्य तहसीलों में भी होंगे शिविर
बीकानेर तहसील में खारड़ा, तेजरासर, किलचू देवड़ान और केसरदेसर जाटान में 24 से 26 मार्च तक तथा पलाना, बेलासर, हुसंगसर, बदरासर, मेघासर और रामसर में 27 से 29 मार्च तक शिविर आयोजित होंगे।
नोखा तहसील के रायसर, रासीसर पुरोहितान, चरकड़ा धरनोक, केड़ली, भामटसर और अणखीसर में 24 से 26 मार्च तथा जेडी मगरा, रोड़ा, रासीसर, पारवा, कंवलीसर, पांचू और बन्धाला में 27 से 29 मार्च तक शिविर होंगे।
पूगल क्षेत्र में शिवनगर और रामड़ा में 24 से 26 मार्च तथा डेली तलाई और पहलवान का बेरा में 27 से 29 मार्च तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
फॉलो-अप शिविर भी होंगे आयोजित
लूणकरणसर, कोलायत और छत्तरगढ़ तहसीलों में पूर्व में आयोजित ग्राम पंचायतों में फॉलो-अप शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे शत-प्रतिशत किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके।
शिविरों के माध्यम से किसान अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचकर पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रशासन ने किसानों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
श्रीडूंगरगढ़ सहित जिलेभर में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के शिविर 24 मार्च से

Published on:
