NEXT 21 मार्च, 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष के स्वागत हेतु समारोह समिति का गठन किया गया है। समिति के संरक्षक रामस्नेही परंपरा के संत मोहनराम जी महाराज होंगे, जबकि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्यामसुंदर पारीक को सौंपी गई है।
समिति के संयोजक लीलाधर बोथरा होंगे, वहीं सदस्य के रूप में भैराराम डूडी, आसाराम पारीक, विनोद वर्मा और भैरूंदान मोहता को शामिल किया गया है। समिति द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस पहल का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है, जिससे समाज में नववर्ष को भारतीय मूल्यों के अनुरूप मनाने की प्रेरणा मिले।