#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

रोजगार सहायता शिविर आयोजित: 424 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 22 मार्च, 2025। जिला प्रशासन के तत्वावधान में उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर द्वारा शुक्रवार को राजकीय एम.एम. ग्राउंड में रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग दो हजार युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 424 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।

शिविर के दौरान 15 युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिनमें ₹12,000 प्रति माह से लेकर ₹3.5 लाख वार्षिक तक के पैकेज के प्रस्ताव दिए गए।

निजी और सरकारी क्षेत्र की भागीदारी

शिविर में 23 निजी कंपनियों और 10 सरकारी विभागों ने भाग लिया। सरकारी विभागों ने 234 युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जबकि 231 युवाओं को प्रशिक्षण योजनाओं से और 16 युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया गया

युवाओं को मिला अवसर

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि शिविर में 671 बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण योजनाओं से जोड़ा गया। इस दौरान पहली बार एयरफोर्स की स्टॉल भी लगाई गई और ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई।

विभिन्न विभागों की पहल

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री पालनहार योजना के तहत 3 लाभार्थियों और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए
  • महिला अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत चेक वितरित किए और बेटी जन्मोत्सव मनाकर बेटी किट का वितरण किया
  • आरएसएलडीसी द्वारा 70 युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया
  • जनसंपर्क विभाग ने सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों से जुड़ा साहित्य वितरित किया

शिविर के दौरान ऑफर लेटर पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group