#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीझूलेलाल के अवतरण दिवस पर हर घर लगेगा शुभकामना स्टीकर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 22 मार्च, 2025। सिंधी समाज के अराध्य देव श्रीझूलेलाल के 1075वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में समाज के हर घर पर चेटीचंड नववर्ष की शुभकामनाओं वाला स्टीकर लगाया जाएगा। इस पहल की शुरुआत शुक्रवार रात श्रीझूलेलाल मंदिर में आयोजित सत्संग के दौरान स्टीकर विमोचन के साथ हुई।

कार्यक्रम में सिंधी पंचायत, श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले समाज के गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु एकत्र हुए। पंचायत अध्यक्ष श्रवणकुमार गुरनाणी और मंत्री अशोक वासवानी ने विधिवत स्टीकर का विमोचन किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण “आयोलाल झूलेलाल” के जयकारों से गूंज उठा।

समाज की एकता का प्रतीक
अध्यक्ष श्रवणकुमार गुरनाणी ने बताया कि 30 मार्च को मनाए जाने वाले चेटीचंड महापर्व के अवसर पर यह स्टीकर प्रत्येक सिंधी परिवार के घर पर लगाया जाएगा, जो समाज की एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा।

संपर्क करें
मंत्री अशोक वासवानी ने बताया कि स्टीकर प्राप्त करने के इच्छुक समाज बंधु 9414429576 या 9414429178 पर संपर्क कर सकते हैं।

भजन-कीर्तन में झूमे श्रद्धालु
कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत का आनंद लिया और श्रीझूलेलाल के चरणों में श्रद्धा निवेदित की

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group