NEXT 22 मार्च, 2025। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को 23 मार्च 2025 को पुनः आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 4.37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। यह परीक्षा एक पारी में आयोजित होगी, जिसके लिए 26 जिला मुख्यालयों पर 1318 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पेपर लीक के कारण परीक्षा हुई थी रद्द
इससे पहले, 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 1,96,483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल का मामला सामने आने पर इसकी जांच एटीएस और एसओजी को सौंपी गई थी। जांच में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद आयोग ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था।
परीक्षा का शेड्यूल
- तारीख: 23 मार्च 2025
- समय: दोपहर 12 से 2 बजे तक
- OMR उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प के लिए: 10 मिनट अतिरिक्त समय
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तरीके
अभ्यर्थी RPSC की वेबसाइट से आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, SSO पोर्टल पर लॉगिन कर Citizen App के माध्यम से भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के नियम
- एंट्री समय: परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।
- पहचान पत्र: अभ्यर्थियों को मूल रंगीन आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। यदि आधार कार्ड की फोटो अस्पष्ट हो तो मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र मान्य होंगे।
- फोटो: प्रवेश-पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो लगाना अनिवार्य है।
देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं
समय सीमा के बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोग ने परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।