NEXT 22 मार्च, 2025। जिले में ओवरलोड वाहनों के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रशासन सख्त हो गया है। दो दिन पूर्व एक ही रात में नौ लोगों की सड़क हादसे में मौत के बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में हादसों की रोकथाम के लिए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 1 दर्जन ओवरलोड डंपरों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया। सीओ निकेत पारीक और थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
प्रशासन की इस सख्ती से उम्मीद है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिलेगी।