NEXT 24 मार्च, 2025। वन्यजीव संरक्षण और मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए गाँव रिड़ी के कुछ जागरूक ग्रामीणों ने एक हिरण और एक नीलगाय की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया।

हिरण को कुत्तों से बचाया
युवा सामाजिक कार्यकर्ता पुरनाथ सिद्ध ने बताया कि सोमवार सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि एक हिरण पर कुछ कुत्ते हमला कर रहे हैं। जैसे ही यह खबर फैली, जीव प्रेमी मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाकर हिरण को सुरक्षित निकाला। हिरण को कुछ मामूली चोटें आई थीं, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर थी। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद हिरण को विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

नीलगाय को कुंड से सुरक्षित बाहर निकाला
इसी दिन एक अन्य घटना में, खेत में बने गहरे कुंड में एक नीलगाय गिर गई थी। ग्रामीणों ने मिलकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद नीलगाय को सुरक्षित कुंड से बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि नीलगाय पूरी तरह स्वस्थ थी और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

जीव प्रेमियों का सराहनीय प्रयास
इस नेक कार्य में भूराराम तरड़, प्रेम तरड़, पुरनाथ सिद्ध, पपुराम भार्गव, रामनिवास सिद्ध और सुखराम मेघवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों के इस त्वरित और संवेदनशील प्रयास की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर इस प्रकार की जागरूकता समाज में सकारात्मक संदेश देती है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्राकृतिक आवासों में लगातार हो रहे बदलावों के कारण वन्यजीव अक्सर आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं, जहां उनके लिए खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में ग्रामीणों और वन विभाग का समन्वय जरूरी है ताकि वन्यजीवों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।