NEXT 27 मार्च, 2025। उद्योगपति के. एल. जैन (पटावरी) के नेतृत्व में मोमासर प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जोरावरपुरा से आडसर वाया मोमासर सड़क निर्माण की मांग रखी।

गौरतलब है कि बीकानेर जिले की सीमा तक सड़क निर्माण का कार्य वर्तमान विधायक के प्रयासों से चल रहा है, लेकिन चुरू जिले के 11 किलोमीटर हिस्से का निर्माण अभी स्वीकृति के इंतजार में है। इस मुद्दे को लेकर उद्योगपति के. एल. जैन ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से चर्चा की, जिस पर गडकरी ने राज्य सरकार से समन्वय कर निर्माण कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण सेठिया, अशोक पटावरी, विद्याधर शर्मा, सुखराज सेठिया और प्रदीप संचेती शामिल रहे।