#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

उपमुख्यमंत्री को धमकी देने वाला कैदी बीकानेर जेल से गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 28 मार्च, 2025। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जेल से धमकी देने के मामले में बीकानेर सेंट्रल जेल से कैदी आदिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कैदी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

सर्च ऑपरेशन के बाद कार्रवाई
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि आदिल को पाली से बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके पास से मोबाइल फोन मिला, जिससे उसने उपमुख्यमंत्री को धमकी दी थी।

मानसिक रूप से अस्थिर है आरोपी
अधिकारियों के अनुसार, आदिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसे जेल में मोबाइल कैसे मिला और क्या इसमें किसी जेलकर्मी की मिलीभगत थी।

पुलिस कर रही गहन जांच
मामले में पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आदिल ने धमकी क्यों दी और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group