NEXT 28 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका द्वारा कस्बे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। विधायक ताराचंद सारस्वत के निर्देशों के बाद सफाई कार्यों में तेजी आई है।
आज स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि गौरव पथ पर वर्षों से जाम पड़े चैम्बरों की सफाई मशीनों द्वारा करवाई जा रही है। इससे जलभराव और गंदगी की समस्या का समाधान होगा और कस्बे में सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी।
नगरपालिका पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा का कहना है कि स्वच्छता अभियान के तहत कस्बे के अन्य इलाकों में भी सफाई कार्य किया जाएगा। स्थानीय निवासियों से भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है।