NEXT 28 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मोमासर बास, वार्ड नं. 9 से गणगौर की बंदौरी पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर लोकगीतों पर घूमर और अन्य पारंपरिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

बंदौरी में विशेष गणगौर माता का आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गणगौर माता की झांकी को फूलों और रोशनी से सुसज्जित किया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का केंद्र बनी रही।

पिंकी, अंजू, प्रीति, अनिता, कोमल, कृतिका, सारिका, तारा, कृष्णा, आनंदी, द्रौपदी, मीरा, निधि, कोमल, मनीषा, गीता, तनु और जया सहित अनेक महिलाओं ने भक्ति भाव से गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान पुष्पवर्षा कर उत्सव की शोभा बढ़ाई। गणगौर माता की भव्य झांकी, लोकगीतों की गूंज और भक्तिमय माहौल ने पूरे क्षेत्र को आस्था और उल्लास से भर दिया।