NEXT 28 मार्च, 2025। लूणकरणसर में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन 29 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम NH 62 स्थित अमन होटल के पास ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में होगा।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रभारी एवं अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक, नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, लूणकरणसर से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पीसीसी महासचिव डॉ. राजेन्द्र मूँड, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, भूदान बोर्ड चेयरमैन लक्ष्मण कड़वासरा, बीकानेर जिला प्रमुख मोड़ाराम मेघवाल, पूर्व सांसद प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, नापासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लूँबाराम मेघवाल सहित कई वरिष्ठ नेता और कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य एजेंडे
कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी पंचायत राज और निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही, क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे, विशेष रूप से किसान, नौजवान और मजदूरों से जुड़े विषयों को प्रमुखता दी जाएगी।
सम्मेलन के समापन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल स्थानीय किसानों की समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें विभिन्न मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा।