NEXT 28 मार्च, 2025। भारतीय किसान संघ के बैनर तले युवा जागरूक किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फसल कटाई प्रयोग को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है और एसडीएम उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का कहना है कि चयनित खसरों में कटाई प्रयोग से पहले संबंधित किसानों को कम से कम 10 दिन पूर्व सूचना दी जाए, ताकि वे उपस्थित रह सकें।

किसानों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनकी गैर-हाजिरी में कोई भी कृषि कार्य न किया जाए और कटाई के समय कृषि विभाग एवं बीमा कंपनी के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें। साथ ही, गांव के 15-20 प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में ही फसल कटाई प्रयोग किया जाए, जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
फसल कटाई के बाद बीमा पॉलिसी में सही औसत दर्ज करने तथा बीमा कंपनी को वास्तविक आंकड़े उपलब्ध करवाने की भी मांग उठाई गई है। किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि समयबद्ध रूप से फसल कटाई प्रयोग पूर्ण कराया जाए, जिससे सभी किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके।
प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
किसानों ने उपखंड अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे कृषि विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि फसल कटाई प्रयोग में किसी भी तरह की अनियमितता न हो और सभी किसानों को उनका वाजिब हक मिल सके।
इन दौरान श्रवणसिंह पुंदलसर, बजंरग धारणियां, मांगीलाल बिश्नोई मौजूद रहे।